योगी सरकार ने 45.23 लाख किसानों के 24821.30 करोड़ रूपये का किया ऋण मोचन

लखनऊ: प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री, सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा अब तक कुल 45.23 लाख किसानों का कुल 25233.48 करोड़ रूपये का ऋण मोचन किया गया है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा समस्त लघु एवं सीमांत किसानों, जिनके द्वारा 31 मार्च 2016 तक फसली ऋण प्राप्त किया गया है, उनके एक लाख रूपये तक की सीमाका ऋण मोचन किया गया।
वर्ष 2017-18 में बैंकों के माध्यम से तीन चरणों में योजनान्तर्गत 36.06 लाख अर्ह किसानों का 21092.05 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया। वर्ष 2018-19 में एन0पी0ए0, समाधान योजना एवं फसल ऋण मोचन योजनान्तर्गत छूटे हुये 8.48 लाख पात्र व लाभार्थी किसानों का 3730.07 करोड़ रूपये का ऋण मोचन किया गया। इसी प्रकार वर्ष 2019-20 में 0.69 लाख कृषकों का 411.36 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है।

Facebook Comments