गन्ना समितियों को आयकर में राहत देकर योगी सरकार ने किया सराहनीय कार्य: नवाब सिंह नागर 

उत्तर प्रदेश मंत्री परिषद् द्वारा कल गन्ना  समितियों व परिषदों को  वित्तीय राहत देने के लिए वर्तमान अधिनियम में संसोधन करने का निर्णय लिया गया है I इस निर्णय की सराहना करते हुए उ.प्र. गन्ना किसान संस्थान के अध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने कहा की योगी सरकार के इस निर्णय से गन्ना किसानों को लाभ पहुंचेगा I गन्ना मिलो द्वारा किसानो से  गन्ना   खरीदने पर गन्ना समितियों व परिषदों के सञ्चालन हेतु दो प्रतिसत तक कमीशन लेकर समितियों को प्रदान करने की व्यवस्था है ,अब इसमें संसोधन कर कमीशन को हटाकर अंशदान कर दिया जायेगा,

जिससे इसपर लगने वाले आयकर से राहत मिलेगी और गन्ना समितियों व परिषदों को सञ्चालन में मदद होगी जिसका गन्ना किसानो को भी फायदा होगा क्योकि ये समितिया किसानों को आधुनिक बीज ,खाद व अन्य सुविधाएँ प्रदान करने का कार्य करते है! कल की मंत्री परिषद् की बैठक में एक अन्य फैसले में जेवर एयरपोर्ट की बिड डाक्यूमेंट्स को मंजूरी प्रदान करने व एयरपोर्ट के लिए विस्थापित होने वाले किसानो को पुनर्वास हेतु 894 करोड की धन राशि स्वीकृत की है , जेवर एयरपोर्ट कार्य को गति देने में मा.मुख्यमंत्री योगीजी विशेष रूचि ले रहे है I एयरपोर्ट की स्थापना से गौतमबुद्धनगर सहित पूरे उ०प्र० के विकास को गति मिलेगी I

Facebook Comments