नाबालिग की हत्या केस में योगिता ने मृतक के परिवार को निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन
Date posted: 6 August 2021
नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा योगिता सिंह ने दिल्ली छावनी के पुराना नांगल इलाके के श्मशान घाट में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के बाद हत्या के मामले में मृतका के परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देते हुए भरोसा दिलाया कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।
योगिता सिंह ने पुराना नांगल क्षेत्र में रहने वाले इस परिवार के यहां जाकर मृतका के परिजनों से मुलाकात की और उसके मां-बाप को आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले में उन्हें पूरा इंसाफ मिलेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस से जांच में तेजी लाने की मांग की। योगिता सिंह के साथ प्रदेश मोर्चा महामंत्री डॉ मोनिका पंत एवं टीना शर्मा, प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्षा अरुणा रावत, श्यामबाला, प्रियल भारद्वाज एवं सोना कुमारी सहित अन्य महिला मोर्चा की पदाधिकारी मौजूद थी।
योगिता सिंह ने कहा कि अबोध बच्ची के साथ हुई वारदात मानवता को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने मांग की कि मुकदमें को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि दोषियों को सबक मिले और समाज को एक संदेश जाए कि कोई मुजरिम बच नहीं सकता।
Facebook Comments