युवा कल्याण निदेशालय में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजयी युवा कलाकारों को किया सम्मानित
Date posted: 20 December 2020

लखनऊः उपाध्यक्ष, राज्य युवा कल्याण परिषद डाॅ. विभ्राट चन्द कौशिक ने कहा कि युवाओं को निरन्तर प्रयास करने, प्रतिभा निखारने तथा 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2021 में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कड़ी मेहनत एवं अपनी कला के प्रति निरन्तर समर्पित रहने की आवश्यकता है।
कौशिक ने यह विचार आज जेल रोड स्थित युवा कल्याण निदेशालय में आयोजित तीन दिवसीय राज्य युवा उत्सव के समापन अवसर पर व्यक्त किये। प्रतिभागियों को उनके द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपर मुख्य सचिव, युवा कल्याण डिम्पल वर्मा को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से प्रदेश में छुपी हुई प्रतिभाएं निखर कर सामने आयेंगी। प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से युवाओं को जोड़ने से देश ही नही विश्व में भी उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ेगा।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विभाग और प्रतिभागियों के मेहनत से यह कार्यक्रम सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि जीत और हार जीवन के दो पहलू है। लेकिन हमें हार से निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि उन कमियों को दूर करके जीत में परिवर्तित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा जोश-युवा सोच इस बार का नारा है।
आज उत्सव के तीसरे दिन समापन अवसर पर एलोक्यूशन, एकांकी, बांसुरी वादन, गिटार वादन एवं हारमोनियम विधा में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 06 ज़ोन-लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, झांसी, बरेली एवं प्रयागराज से विभिन्न विधाओं में विभिन्न जनपदों के प्रतिभागी ज़ोन स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हैं।
Facebook Comments