आत्मनिर्भर भारत के तहत नौकरी देने वाले बने युवा: संजय जायसवाल

 पटना:  बिहार के युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने उनसे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत संकल्प को पूरा करने के लिए आगे बढ़ने की अपील की. उन्होंने कहा “ देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार आज ढेर सारी योजनायें चला रही है, जिनका लाभ उठा कर ह्मारे युवा अपनी काबिलियत के मुताबिक कोई भी उद्योग-धंधा शुरू कर सकते हैं. सरकार का उद्देश्य है कि हमारे युवा रोजगार मांगने वाले की जगह रोजगार देने वाले बनें.”

उन्होंने कहा “ युवाओं को किसी भी देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक ठोस नेतृत्व और युवा शक्ति की आवश्यकता होती है. आज भारत के पास प्रधानमन्त्री मोदी व 25 वर्ष से कम आयु के लगभग 60 करोड़ युवाओं के रूप में यह यह दोनों है, यही वजह है कि तमाम विघ्न-बाधाओं के बावजूद भारत विकास के पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ता ही जा रहा है. आज पीपीई किट बनाने में भारत पूरे दुनिया मे दूसरे नम्बर पर हैसाफ्टवेयर निर्माण के क्षेत्र में भी हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं,तकरीबन 1135 नये एप भी युवाओं द्वारा बनाये गये हैं. आईफ़ोनसैमसंग जैसी कंपनीयां भारत में आ कर उत्पादन करने लगी हैं. वहीं बूलेट-प्रूफ जैकेट व अन्य रक्षा उपकरण बनाकर दूसरे देशों को बेचने के क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है. यह सारे परिवर्तन प्रधानमन्त्री मोदी की दूरदर्शिता और युवा शक्ति के सहयोग से ही संभव हो सके हैं.”  

बिहार के युवाओं की चर्चा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा “ बिहार के युवाओं की मेधा और मेहनत करने की क्षमता से पूरा देश परिचित है. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां हमारे युवाओं की प्रतिभा का डंका न बजता हो. युवाओं की प्रतिभा का राज्य में ही समुचित उपयोग हो सके, इसके लिए वातावरण बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. बिहार के युवा आत्म निर्भर बने, इसके लिए मुद्रा योजना, 59 मिनट लोन, स्टार्टअप इण्डिया और कौशल विकास जैसी कई योजनायें केंद्र सरकार द्वारा पहले से ही चला रही थी और अब आत्मनिर्भर भारत में भी इनके लिए कई प्रावधान किये गये हैं. हमें पूर्ण यकीन है कि युवाओं के सहयोग से हमारा यह संकल्प अवश्य पूरा होगा.”

Facebook Comments