युवाओं ने दीपावली की पूर्व संध्या पर जलाया एक दीप शहीदों के नाम
Date posted: 14 November 2020

नव ऊर्जा युवा संस्था के नेतृत्व में आज शहीद शशि चौक पर युवाओं ने एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान युवाओं ने शहीद स्मारक पर एकत्र लोगों ने दीपों के पर्व दीपावली के दिन शहीदों को नमन करते हुए क्षेत्रवासियों से पर्यावरण मुक्त दीपावली मनाने की अपील की।
इस मौके पर महिला अध्यक्ष सुषमा अवाना ने कहा कि वीर शहीदों के बलिदान की वजह से आज हम अपने परिवार के साथ दीवाली मना पाते है। देश का युवा वर्ग शहीदों की याद में एक दीपक जलाए, तो ये देश के वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर वीर शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन भी रखा।
साहित्यकार खुशी शर्मा ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दीपावली प्राचीन काल से हमारा पावन पर्व रहा है। लेकिन, यह दीपों से जग को रोशन करने वाला पर्व है, इस मौके पर राहुल अवाना, खुशी शर्मा, रतन सिंह, ऋषि कुमार, योगेंद्र शर्मा, सुधीर राय, सुरेंद्र सिंह, अजय चौहान आदि मौजूद रहे।
Facebook Comments