देश के विकास में युवा शक्ति की अहम भूमिका: डॉक्टर प्रेम कुमार

भाजपा के कद्दावर नेता व बिहार विधानसभा में याचिका समिति के सभापति डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि देश और दुनिया के विकास में तथा सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक सहित सभी समस्याओं को दूर करने में युवा वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भारत आज की तिथि में सबसे युवा देश के रूप में समूचे विश्व में स्थापित है।जिस देश की 65% आबादी युवाओं की है और वहां के युवा रोजगार उन्मुख हो तो वह देश आर्थिक रूप से, सामरिक रूप से, सांस्कृतिक रूप से, सामाजिक रूप से, विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में अग्रणी भूमिका जरूर निभा सकता है।

आज देश को युवाओं की उतनी ही आवश्यकता है, जितनी जीडीपी को बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा। सारी दुनिया की युवाशक्ति अपने- अपने देश के विकास में अहम योगदान निभा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा वर्ष 1999 से हर वर्ष अगस्त में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का निर्णय लिया है, जो अब तक अनवरत रूप से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। हमारे देश की युवा शक्ति दुनिया भर में अलग पहचान रखती है। देश के युवा वर्ग को नशे से दूर रहना हितकारी है। युवा वर्ग के लोगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर के रोजगार से जोड़ना देश के विकास के लिए देश की आर्थिक वृद्धि दर को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य है। नशा हमारे देश की युवा पीढी के लिए अभिशाप बन गया है। सामाजिक ,धार्मिक ,राजनीति के पिछड़ेपन को समाप्त करने के लिए युवा वर्ग को देश की रचनाओं में अहम भूमिका निभाने के लिए रुचि लेनी होगी। शिष्टाचार ,अनुशासन को अपनी जिंदगी का महत्वपूर्ण अंग बनाना होगा।

जरूरतमंदों को मदद करने के लिए, सरकार योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए, स्वयं का रोजगार सहित ,अन्यों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए, इस वैश्विक महामारी में लोगों के प्रति जायदा से जायदा सहयोग के लिए, युवाओं को आगे आना आवश्यक है। देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी ने इसी को ध्यान में रखते हुए युवाओं के कौशल विकास के लिए अलग से मंत्रालय का गठन किया। उसके लिए अलग से फंडिंग की व्यवस्था की और पूरे देश में प्रशिक्षण-परिभ्रमण का एक नेटवर्क तैयार किया है, जहां कुशल ,अर्ध कुशल और कुशल श्रमिकों को प्रशिक्षित करके रोजगार उन्मुख करने के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है ताकि आज विश्व में छठी आर्थिक महाशक्ति के रूप में भारत है। छठी आर्थिक महाशक्ति से 2030 तक तीसरी आर्थिक महाशक्ति के रूप में भारत युवाओं के बल पर स्थापित हो सके।

Facebook Comments