बिहार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे आयें युवा: संजय जायसवाल
Date posted: 1 August 2021
पटना: भाजयुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि युवा मोर्चा ने कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार से कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है। युवा मोर्चा के हर कार्यकर्ता द्वारा सेवा और ब्लड डोनेशन का कार्य काबिले-तारीफ है। अब जरूरत केंद्र सरकार द्वारा कोरोना काल में जनसेवा के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में लोगों को अवगत करवाने की है , जिससे अधिक से अधिक लोग उनका लाभ ले पायें। प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल में बीस लाख करोड़ रुपए का बड़ा पैकेज दिया है, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाएं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा आज हर रेहड़ी-पटरी वाले के लिए स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद प्रदान किया जा रहे हैं। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उन्हें लाभ दिलाने के लिए हरसंभव कार्य करें। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत नयी उम्मीद के साथ छ्लांग लगा रहा है, हम इसमें कितना सहभागी हो रहे हैं, हमें इसकी चिंता करनी है। उद्योग धंधों की स्थापना में लोगों की मदद करना हमारी जिम्मेदारी है।
युवा नेताओं को टास्क देते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि भाजयुमो को मैं हर सब डिवीजन में 100 नये युवाओं को जोड़ने का कार्य देता हूं। उन सभी से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा द्वारा युवाओं के उत्थान के योजनाओं की जानकारी देनी है। पार्टी युवा नेतृत्व को खड़ा कर रही है। आज पूरे बिहार का कमान युवा नेतृत्व के पास ही है। हम युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।
डॉ जायसवाल ने कहा कि भाजपा अपने लड़ी सीटों पर दो तिहाई सीटों पर जीत दर्ज की है, क्योंकि हमने युवाओं को जोड़ने का काम किया है। अब हमें अगले डेढ़ साल में 500 युवाओं को हर विधानसभा में पार्टी सदस्य बनाकर जोड़ने का लक्ष्य बनाना चाहिए और इसे प्राप्त भी करना है। हमारी केंद्र सरकार विपरीत परिस्थितियों में भी साढ़े पांच लाख करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च कर रही है। जो हिसाब पूछते है उन्हें जानना चाहिए, हमारी सरकार किसानों को छः हजार रुपए की आर्थिक सहायता कर रही है, डीएपी में 1700 रुपए में सब्सिडी मिलती है, 30 रुपए किलो अनाज को 1 या 2 रुपए का दिया जाता है, मुफ्त राशन दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है। गरीबों की भलाई के लिए सरकार चल रही है। मोदी जी की ताक़त है देश में मात्र 4 प्रतिशत बन रहे आयुध को 25 प्रतिशत बनाने का लक्ष्य रखा तो सबको मजाक लग रहा था। आज हम 25 प्रतिशत पार करके 60 प्रतिशत लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। और इससे रोजगार सृजन हो रहा है। हमने दुनिया भर के मोबाइल कंपनियों को भारत में प्लांट लगाने के लिए बुला लिया। इन सबसे बड़े स्तर पर युवाओं के लिए भाजपा सरकार रोजगार सृजन कर रही है।
Facebook Comments