UP: युवा कल्याण विभाग निरंतर प्रदेश की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रयासरत
Date posted: 9 January 2021

लखनऊ: राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु उत्तर प्रदेश के युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशालय द्वारा गत 06 जनवरी से 08 जनवरी तक आयोजित अन्तर्राज्यीय प्रतियोगिता (राष्ट्रीय स्तर) हेतु रिकार्डिंग प्रोग्राम आज यहां कैसरबाग के कला मण्डपम् आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। 24वें राष्ट्रीय युवा उत्सव का आयोजन दिनांक 12 से 16 जनवरी 2021 तक वर्चुअल स्वरूप में राष्ट्रीय स्तर पर किया जायेगा। विभिन्न गतिविधियों के तहत क्लासिकल डांस सोलो कथक, भरतनाट्यम, फिल्मी-कंटमपरेरी डांस, लोकगीत, इंडियन म्यूजिक ग्रुप, एकल शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय संगीत वाद्य, लोकनुत्य, समूह नाट्य, सामाजिक संदेश पर आधारित नुक्कड़ नाटक, योगा, स्टैंडअप काॅमेडियन एक्ट, चित्र कला, मूर्ति कला, फोटोग्राफी, स्केचिंग, सृजनात्मक लेखन, काव्य लेखन आदि कलाओं का प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुंवर माधवेन्द्र प्रताप, विधायक, सवायजपुर, हरदोई ने युवा कल्याण विभाग को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभाग द्वारा कोरोना काल में जिस प्रकार राष्ट्रीय युवा उत्सव में वर्चुअली प्रतिभाग करने हेतु प्रदेश के युवाओं की प्रतिभा को निखारते हुए प्रोत्साहित व राष्ट्रीय मंच प्रदान किया जा रहा है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि युवा अपने प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन करें। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले युवाओं के कला-कौशल एवं प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की अपर मुख्य सचिव व महानिदेशक डिंपल वर्मा ने कहा कि युवा कल्याण विभाग निरंतर प्रदेश की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रयासरत है। युवा महोत्सव प्रदेश की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण व सशक्त मंच प्रदान करता है।
इस अवसर पर विभाग के विशेष सचिव अनुराग पटेल, विभागीय उप निदेशक सी0पी0 सिंह, शिल्पी पाण्डेय, मेघना सोनकर सहित ज्यूरी के सदस्य अशोक बनर्जी व केवल कुमार मौजूद थे।
Facebook Comments