लाज बचाने वापस आए हैं युवराज: राजीव रंजन

पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव की घरवापसी पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा “ संकट में गायब रहने की आदत के कारण लगातार हो रही फजीहत से बचने के लिए राजद के युवराज आख़िरकार घर वापस आ चुके हैं. वास्तव में युवराज की घरवापसी कराने का श्रेय जनता को जाता है. गौरतलब हो कि पिछले दो महीने से जनसेवा में सहयोग करने के लिए लगातार किये जा रहे आग्रहों को तेजस्वी लगातार नजरअंदाज कर किसी गुप्त स्थान पर डेरा जमाये हुए थे, जहाँ से उनके दर्शन केवल ट्विटर पर होते थे. सोशल मीडिया पर भी लोगों को काम की सलाह देने के बजाए उनका पूरा दिन हवाबाजी और अफवाह फ़ैलाने में बीत रहा था.

यही सब देखते हुए पिछले दिनों लोगों ने उन्हें ट्विटर पर भगोड़ा साबित कर दिया था और आज भी सुबह से तेजस्वी के लापता होने की खबरें चल रही थी. जिसके बाद पूरी संभावना है कि ट्विटर को ही दुनिया मानने वाले उनके सलाहकारों ने उन्हें बिहार वापस आने का सुझाव दिया होगा, जिसका पालन करते हुए तेजस्वी अपनी लाज बचाने के लिए वापस लौट आए हैं.”

श्री रंजन ने कहा “ तेजस्वी जी अब पूरी तरह राहुल गाँधी वाले स्टाइल में जमने लगे हैं. उन्ही के देखा-देखी मौके पर सब कुछ छोड़-छाड़ कर गायब हो जाना और जब भाजपा और सहयोगी दल सब कुछ कर लें तो वापस आकर किये गये कामों में कमियां निकालना, तेजस्वी इस मामले में राहुल की पूरी तरह नकल करते हुए दिखाई देते हैं. चाहे वह बिहार में आयी बाढ़ हो या चमकी बुखार का मामला हो या फिर बीते वर्ष पटना में हुआ जल-जमाव, तेजस्वी हर जगह नदारद दिखे. बहरहाल उन्हें हमारी सलाह है कि इतने दिनों के बाद बिहार में आने के बाद वह कहीं अब घर में न बैठ जाएं. और कहीं नहीं तो कम से कम अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए ही कुछ कर दें, नहीं तो जनता अब चुप बैठने वाली नहीं.”

Facebook Comments