कोरोना के कारण ASI के सभी स्मारक 15 मई तक बंद, प्रार्थना पर रोक नहीं
Date posted: 16 April 2021
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से संरक्षित सभी स्मारक और म्यूजियम को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल के निर्देश पर इस संबंध में गुरुवार को आदेश भी जारी हो गया। इस आदेश के कारण देशभर मे 3693 स्मारक और 50 म्यूजिय आगामी 15 मई तक रहेंगे।
संस्कृति मंत्रालय के मीडिया एडवाइजर नितिन त्रिपाठी ने एक सवाल के जवाब में आईएएनएस को बताया कि जिन स्मारक स्थलों पर पूजा या प्रार्थना होती है, उन स्थलों पर यह कार्यक्रम पहले की तरह होगा। प्रतिबंध सिर्फ दर्शनार्थियों, आगंतुकों और पर्यटकों के आगमन पर लगा है।
Facebook Comments