कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में नहीं होगा लॉकडाउन: सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिल्ली में लॉकडाउन की संभावना से इनकार किया है। सरकार का मानना है कि लॉकडाउन से कोरोना को समाप्त नहीं किया जा सकता है। दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक कोरोना टेस्ट के जरिये इसकी रोकथाम का प्रयास कर रहा है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “लॉकडाउन कोरोना का समाधान नहीं है। हम लॉकडाउन लगाकर देख चुके हैं, लेकिन कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हो सका। हम कोरोना को नियंत्रित करने के लिए प्रतिदिन 90 हजार तक टेस्ट कर रहे हैं, जो देश की जांच औसत से 5 गुना अधिक है।”

Facebook Comments