कोरोनाके अंत का हुआ शुभारंभ, हर देशवासी के लिए गौरव का क्षण: संजय जायसवाल

पटना: शुरू हुए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने इसे हर देशवासी के लिए गौरव का क्षण बताया. उन्होंने कहा “ पिछले कई महीनों से जारी प्रतीक्षा की घडियां आज समाप्त हो चुकी हैं. आज से पूरे देश में कोरोना के अंत का हुआ यह शुभारंभ देशवासियों के महीनों के धैर्य, त्याग और परिश्रम का प्रतिफल है. इस सफ़लता से भारत का नाम विश्व के उन चुनिंदा देशों में शुमार हो गया है, जो इस तरह की आपदा से निपटने में आत्मनिर्भर बन कर उभरे हैं. इस उपलब्धि का पूरा श्रेय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सबल नेतृत्व व हमारे वैज्ञानिकों, डॉक्टरों व उनकी पूरी टीम को जाता है.”

डॉ जायसवाल ने कहा “ याद करें तो महज कुछ साल पहले तक इस तरह की उपलब्धियों के मामलों में हमारा देश पश्चिमी देशों पर निर्भर रहता था. ऐसी उपलब्धियों को हम तक पहुंचने में महीनों और वर्षों लग जाते हैं. लेकिन आज जापान, ब्राजील ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई मुल्क इस वैक्सीन के लिए भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. यह दुनिया में भारत की बदली छवि के साथ-साथ बढ़ती साख को भी दिखाता है.”

आगे की चुनौतियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा “ कोरोना का टीका विकसित करने का काम जितना चुनौतीपूर्ण था, उतना ही मुश्किल काम टीकाकरण का भी है. पहले चरण में सरकार 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने वाली और दुसरे चरण में इस संख्या को 30 करोड़ तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. यह संख्या भारत, चीन और अमेरिका को छोड़ कर दुनिया के सभी मुल्कों की जनसंख्या से ज्यादा है. लेकिन पोलियो और खसरा जैसे मामलों में टीकाकरण के हमारे अनुभव को देखते हुए, निश्चय ही हम इस चुनौती का भी अच्छे सामना कर लेंगे.”

लोगों को आगे भी सावधानी बरतने की सलाह देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा “ टीकाकरण प्रारंभ होने का मतलब यह नहीं कि अब हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता नहीं है. टीके की दो खुराक लेने के कुछ समय बाद हमारे शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित होगी. इसीलिए हमें आगे भी मास्क और फिजिकल डीस्टेंसिंग का पालन करते रहना है. मेरी सभी से अपील है कि प्रधानमन्त्री जी के आज दिए नए मंत्र ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ का पालन करने में कोई कोताही नहीं बरतें.”

Facebook Comments