क्यूसीआई टीम की घोषणा-अलीगढ खुले में शौच मुक्त घोषित,नगर आयुक्त ने शहरवासियों का आभार जताया
Date posted: 7 January 2019
अलीगढ : क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की टीम ने महानगऱ के विभिन्न गली मोहल्ले और मलिन बस्तियों में घूम घूम कर खुले में शौच और अलीगढ़ नगर निगम द्वारा खुले में शौच को रोकने के लिए किए गए प्रयासों का सघनता से परखा। इस टीम के सदस्यों ने शहर के विभिन्न खुले में शौच के स्थानों पर निगरानी रखी और पाया कि नगर निगम द्वारा खुले में शौच रोकने करने के लिए किए गए इंतजाम बेहतर है और सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण उनकी स्थिति संतोषजनक टीम को मिली।जिसके परिणाम स्वरूप क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया द्वारा अलीगढ़ को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया।नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने बताया अलीगढ़ शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए उन्होंने इसे चुनौती के रूप में लिया। प्रतिदिन अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों से मलिन बस्ती व खुले में शौच के संभावित स्थलों पर नियमित रूप से ट्रेकिंग कराई और लोगों को शौचालय बनवाने और शौच शौचालय में ही करने के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया।इस अवसर पर नगर आयुक्त ने अलीगढ़ शहर वासियों का आभार जताया।
Facebook Comments