गौतमबुद्ध नगर प्राइड अवार्ड से सम्मानित होंगी शहर की हस्तियां
Date posted: 13 June 2022
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर अपने स्वर्णिम 25 वर्ष के सफर को पूरा कर रहा है। गौतमबुद्ध नगर की रजत जयंती पर ‘गौतमबुद्ध नगर प्राइड अवार्ड 2022’ का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में देश के जाने माने राजनेता, नेता, व्यवसायी, समाजसेवी, अधिकारीगण एवं नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। आयोजन के दौरान उन खास लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिनका योगदान गौतमबुद्ध नगर के विकास में है।
कार्यक्रम का आयोजन पांच सितारा होटल नोएडा में किया जाएगा। जहां गौतम बुद्ध नगर के गौरवमयी 25 वर्ष के सफर को लेकर ‘कल आज और कल’ पर चर्चा भी होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह। केसी त्यागी, जनता दल यूनाइटेड (राष्ट्रीय महासचिव)। डॉ. दयाशंकर मिश्रा (दयालु) राज्य मंत्री, आयुष मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार, उत्तर प्रदेश और जयवीर सिंह, मिनिस्टर ऑफ टूरिज्म एंड कल्चर, उत्तर प्रदेश, भारत सरकार और नोएडा से विधायक पंकज सिंह, धीरेन्द्र सिंह, जेवर विधायक एवं तेजपाल नागर, दादरी विधायक आदि ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति जताई है।
वहीं, दूसरी ओर डॉ. प्रदीप राय, वाइस प्रेजिडेंट सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन एवं सीनियर एडवोकेट। अनु मलिक, इंडियन म्यूजिक कम्पोजर एवं सिंगर कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर दुबई से भी एक डेलिगेशन कार्यक्रम में हिस्सा बनेगा जिसमें अमीरात से शेख बीयू अब्दुल्ला, अमीराती व्यवसायी शामिल होंगे। कार्यक्रम में ग्लोबल बिजनेस नेटवर्क के सीईओ देव सोलंकी, फिल्म निर्माण क्षेत्र से जुड़े खेमचंद भगनानी आदि शिरकत करेंगे। इस मौके पर यहां दुबई के यंग बिजनेसमैन नीरज सनातनी भी अपनी उपस्थित दर्ज कराएंगे।
कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किये जाने वाले गणमान्यों की सूची में विशेष रूप से शामिल लोगों में स्वर्गीय बीपी अग्रवाल, संस्थापक, सूर्या फूड एंड एग्रो (प्रिया गोल्ड)। नेक्सजेन एनर्जिया लिमिटेड सीएमडी, पीयूष कुमार द्विवेदी। महेश गुप्ता, चैयरमेन, केंट आरओ सिस्टम। संजय गुप्ता, सीएमडी,एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड। पीके अग्रवाल, सीएमडी, पीपीएस इंटरनेशनल। मुकेश त्यागी, एमडी, ई-स्टोर इंडिया। जैक्सन लिमिटेड के सीएमडी, समीर गुप्ता। रिची बंसल, कार्यकारी निदेशक, रामा स्टील एंड ट्यूब्स लिमिटेड। यथार्थ त्यागी, निदेशक, यथार्थ अस्पताल। डॉ. डीके गुप्ता, सीएमडी, फ्लेक्स अस्पताल। डॉ मोहिता शर्मा, सीएमडी, तिरुपति आई सेंटर। श्रीमती अंजू गुप्ता, अस्सिटेंट गवर्नर, रोटरी क्लब एवं एस एम गर्ग, चेयरमैन, डीपी गर्ग एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड आदि को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान अरुण वीर सिंह, सीईओ, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण। आलोक सिंह, कमिश्नर ऑफ पुलिस, गौतमबुद्ध नगर। दीपचंद, ACEO, ग्रेटर नोएडा। श्रीमती मैत्रेयी पुष्पा, लेखिका और अनुराग चड्ढा, चैनल हेड न्यूज़ इंडिया आदि को गौतमबुद्ध गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर ऑब्जर्वर डॉन के एडिटर इन चीफ डॉ. हरीओम त्यागी का कहना है कि गौतमबुद्ध नगर के 25 साल के सफर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। इस सतत विकास की यात्रा को कामयाब बनाने में जिन लोगों ने योगदान दिया है उन्हें सम्मानित करने का यह एक अनूठा प्रयास है। गौतमबुद्ध नगर के बारे में जानकारी देते हुए श्रीमंगलम इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ मैनेजमेंट के अध्य़क्ष हर्ष द्विवेदी का कहना है कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए गौतमबुद्ध नगर 30 प्रतिशत रेवन्यू देता है। यहां तेजी से हो रहे औद्योगिकीकरण और शहरीकरण के परिणाम स्वरूप गौतमबुद्ध नगर वर्ल्डक्लास शहर बन चुका है। वहीं, कार्यक्रम की आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश पुरोहित ने कहा की गौतमबुद्ध नगर की रजत जयंती समारोह को मनाया जाना सभी गौतमबुद्ध नगर निवासियों के लिए गौरवमयी पल है।
Facebook Comments