घटतौली और मिलावट को लेकर हुयी तीन पेट्रोल पंपों की जांच
Date posted: 21 April 2022

नोएडा: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी सुहास एलवाई के द्वारा जनपद में स्थित पेट्रोल/डीजल पंप पर घटतौली एवं अपमिश्रण की जांच कराने के उद्देश्य से टीमों का गठन करते हुए विशेष जांच अभियान चलाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज नगर मजिस्ट्रेट/ डिप्टी कलेक्टर, आपूर्ति विभाग, बाट माप विभाग, तेल कंपनियों के अधिकारियों एवं ओ0ई0एम0 द्वारा संयुक्त रुप से मैसर्स अनिल ऑटो सर्विस डेल्टा-1 ग्रेटर नोएडा, मैसर्स बी0पी0 जी0एन0 ए0 सेक्टर जीटा-2 ग्रेटर नोएडा, मैसर्स कर्णवाल ऑटोमोबाइल दादरी रोड देवला ग्रेटर नोएडा का औचक निरीक्षण किया गया।
जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान तीनों पंपों पर बांट माप अभिलेख अद्यावधिक पाये गये एवं डिस्पेंसिंग यूनिट व डेनसिटी सही पायी गयी। उन्होंने बताया कि मैसर्स बी0पी0 जी0एन0ए जीटा-2 ग्रेटर नोएडा पर महिलाओं के लिए पृथक से शौचालय एवं पीने के पानी के लिए आर0ओ0 नहीं पाया गया, जिसके लिए संबंधित तेल कंपनी के विक्रय अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया एवं तीनों पेट्रोल पंपों पर उपस्थित ग्राहकों से फीडबैक प्राप्त की गई जो कि संतोषजनक प्राप्त हुई है। जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने सर्वसाधारण का आह्वान करते हुए कहा कि यदि किसी ग्राहक को जनपद के किसी पेट्रोल पंप पर घटतौली, मिलावट एवं व्यवहार के संबंध में कोई शिकायत है तो वह संबंधित तेल कंपनी के अधिकारियों एवं जिला पूर्ति कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर सूरजपुर में संपर्क कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि विशेष जांच अभियान जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद में आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि जनपद में पेट्रोल पंपों पर होने वाली घटतौली एवं अपमिश्रण पर अंकुश लगाया जा सके।
Facebook Comments