चक्रवात तौकते : भारी बारिश से कर्नाटक में 4 की मौत
Date posted: 16 May 2021
बेंगलुरू: कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान चक्रवात ‘तौकते’ के कारण हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण तटीय और मध्य कर्नाटक में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। एक मौसम अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी। कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र के प्रमुख सुनील गावस्कर ने यहां आईएएनएस को बताया, “राज्य में चक्रवात के कारण हुई भारी बारिश हुई जिसकी वजह से उत्तरा कन्नड़, उडुपी, चिक्कमगलुरु और शिवमोगा जिलों में शनिवार देर रात से अलग-अलग घटनाएं हुई। “
पहली घटना में, उत्तर कन्नड़ में कारवार के पास एक मछुआरे की मौत हो गई, जब वह अपनी नाव को किनारे पर ले जा रहा था। समुद्र में तैरती एक और नाव तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण पीछे से दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
Facebook Comments