जकार्ता के पास समुद्र में गिरा यात्री विमान, 62 लोग थे सवार

जकार्ता: इंडोनेशिया के परिवहन मंत्री बुदी करया सुमाड़ी ने इंडोनेशियाई एयरलाइंस के बोइंग 737-500 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि कर दी है। इस विमान में 62 लोग सवार थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार शाम को हुई वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री ने कहा कि जकार्ता से पश्चिम कालीमंतन प्रांत के पोंटियनक शहर जा रही श्रीविजय एयर फ्लाइट एसजे-182 जकार्ता के उत्तर में सेरिबू जिले के पानी में क्रैश हो गई है। माना जा रहा है कि यह विमान जिले के लाकी और लंकांग द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

इस विमान ने जकार्ता के सोएकरनो-हट्टा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 2.36 बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरी थी और 4 मिनट बाद ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से इसका संपर्क टूट गया था।

Facebook Comments