झूठ बोलने के कारण सुप्रीम कोर्ट में फंसे राहुल,अपराधिक अवमानना का नोटिस जारी:राजीव रंजन
Date posted: 23 April 2019
पटना, अप्रैल 23, 2019: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी पर हमला करते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में लगातार झूठ पर झूठ बोल रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने झूठ के कारण बड़ी मुसीबत में पड़ गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ अपराधिक अवमानना का नोटिस जारी कर दिया है. इससे पहले कोर्ट ने राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट का नाम लेकर झूठ बोलने पर राहुल के खिलाफ नोटिस जारी किया था. जिसके बाद राहुल ने कोर्ट में स्वीकार किया था कि उन्होंने पीएम मोदी को घेरने के लिए इस मसले पर जनता से झूठ बोला था और इसी झूठ के आधार पर लोगों से झूठे नारे लगवाए थे. इसके अलावा राहुल गांधी ने इस मामले में कोर्ट में अंडरटेकिंग देते हुए आगे से वह पब्लिक में इस तरह की कोई टिप्पणी नहीं करने का वादा भी किया था. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पूरे मामले में दिए अपने बयान में यह साफ़ किया है कि उन्होंने राफेल प्रकरण में कोर्ट ने पीएम मोदी के बारे में कुछ नही कहा है और राहुल कोर्ट का नाम लेकर जो कुछ भी कह रहे हैं वह सरासर झूठ है. बहरहाल इस सारे मामले एक बात साफ़ है कि मोदी जी के खिलाफ कोई मुद्दा नही मिलने से बौखलाए राहुल जी अब झूठ और दुष्प्रचार को ही अपनी रणनीति मान चुके हैं इसलिए उनकी कही किसी बात का भरोसा नही किया जा सकता. ”
श्री रंजन ने आगे कहा “ सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलने के लिए माफ़ी मांग पूरे देश के सामने एक्सपोज होने के बाद लगा था कि शायद राहुल जी थोड़ा संभलेंगे, लेकिन राहुल जी पर कोई फर्क नही पड़ा. कोर्ट में माफ़ी मांग आआगे झूठ नही बोलने के वादे के महज कुछ घंटे बाद ही राहुल जी ने फिर से अपनी सभाओं में लोगों को वही झूठ परोसते नजर आए. अपने माफ़ीनामे के बाद भी पीएम मोदी के खिलाफ झूठ बोलना न केवल राहुल जी की समझ बल्कि उनकी हताशा को भी दर्शाता है. दरअसल राहुल जी झूठ की बीमारी से पूरी तरह ग्रसित हो चुके हैं, जिसका इलाज जनता इन चुनावों में जरुर कर देगी.”
Facebook Comments