डॉ. उदित राज ने सीलिंग को बंद करने के सम्बन्ध में लोकसभा में मुद्दा उठाया
Date posted: 3 January 2019
नई दिल्ली, 2 जनवरी 2019, डॉ. उदित राज, सांसद, उत्तर पश्चिम दिल्ली, ने आज लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत दिल्ली में चल रही सीलिंग का मुद्दा उठाया । उन्होंने कहा कि वर्तमान में मोनेटरिंग कमिटी के माध्यम से दिल्ली से संपत्तियों को सील करने का कार्य करना शुरू कर दिया है | मेरे संसदीय संसदीय क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिल्ली में 25हजार से अधिक फैक्ट्रीयाँ हैं अतः पूरे दिल्ली में सबसे ज्यादा शिकार मेरे क्षेत्र के लोग हैं | न्यायपालिका खुद सरकार बन गयी है और मोनेटरिंग कमिटी सरकारी विभाग | चाहे प्रदूषण करने वाले प्रतिष्ठान हो या न, सबको सील किया जा रहा है | अनिधिकृत निर्माण की भी सीलिंग हो रही है जो कि न्यायपालिका के न्यायक्षेत्र में नही है, भले ही कार्यपालिका इस मामले में असफल रही हो फिर भी न्यायपालिका कार्यपालिका का कार्य करे, उचित नही है | न्यायपालिका ने अपने क्षेत्र से बाहर जाकर काम करना शूरू कर दिया और तमाम ऐसी जिम्मेदारियों को ओढ़ लिया है जिससे मुख्य कार्य जैसे मुक़दमे आदि का निपटारा नही हो पा रहा है | सीलिंग कर रहे तमाम अधिकारियों के द्वारा उगाही की शिकायतें संज्ञान में आ रही हैं |
डॉ. उदित राज ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं गृहमंत्री महोदय से मांग करता हूँ कि अतिशीघ्र सीलिंग से निजात दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जायें | डॉ. उदित राज ने बताया कि इस मामले पर मैंने 3 दिसम्बर 2018 को रामलीला मैदान में सीलिंग के खिलाफ महा रैली की थी | संविधान में न्यायपालिका को कानून का व्याख्यान और लागू करना है लेकिन समयांतराल में कार्यपालिका एवं विधायिका के क्षेत्र में अतिक्रमण किया और कानून बनाना, जजों की नियुक्ति करना जांच एजेंसी का काम करना और शासन-प्रशासन को चलाने का कार्य शुरू कर दिया है |
Facebook Comments