‘‘नहीं दिया वोट तो बैंक एकाउन्ट से कटेंगे 350 रुपये’’ समाचार पूर्णतया भ्रामक एवं निराधार
Date posted: 22 March 2019
लखनऊ दिनांक: 22 मार्च, 2019 प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने सोशल मीडिया में चल रहे एवं कतिपय समाचार पत्र में छपे ‘‘नहीं दिया वोट तो बैंक एकाउन्ट से कटेंगे 350 रुपये’’ के सम्बन्ध में स्पष्ट किया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है। इस आशय का छपा समाचार पूर्णतया भ्रामक, निराधार एवं सत्य से परे है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की अफवाहों पर कोई ध्यान न दें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्वाचन आयोग ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है कि जिन वोटर्स के एकाउन्ट में पैसा नहीं होगा तो उसका पैसा मोबाइल फोन रिचार्ज कराते समय कट जायेगा।
Facebook Comments