नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने गांव मोरना में महिलाओं के निशुल्क खाता खुलवाये
Date posted: 22 September 2021

नोएडा: कार्यक्रम के तहत प्रगति सोशल फाउंडेशन ने स्टेट बैंक की व्यवसायिक कार्यालय के मार्केटिंग हेड अमरनाथ प्रसाद,विनीत रांधी के सुव्यवस्थित सहयोग से आज दिनांक 21 सितंबर को नारायण पब्लिक स्कूल, गांव मोरना में महिलाओं के निशुल्क खाता खोलने की विशेष व्यवस्था की गई।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन की मीडिया प्रमुख ने बताया कि इस योजना में आज 65 महिलाओं के खाते खोले गए साथ ही संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी त्यागी द्वारा महिलाओं को स्टेट बैंक की तरफ से बीमा स्वयं का रोजगार व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसमें मोरना गांव के लेख राम नंबरदार , उपाध्यक्ष नीशू गुप्ता ,महासचिव विनीता जी,सुनीता जेटली ,शशि नाथ प्रसाद, मीनाक्षी, रवि शंकर,सोनू यादव, डाक्टर बलराज सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।
Facebook Comments