नाले के निर्माण से सुभाषनगर,भोलाखेड़ा और गोपालनगर की10हजार आबादी के लोग लाभान्वित होगे।
Date posted: 17 November 2018

लखनऊ 17 नवम्बर। कैण्ट विधान सभा के सुभाषनगर और भोलाखेड़ा और गोपालनगर की बस्तियों में जलभराव और गंदगी से निजात दिलाने के लिए पचास लाख रूपये की लागत से एक बडे नाले के निर्माण कराये जाने की स्वीकृति मण्डलायुक्त अनिल गर्ग ने दी है। उन्होंने यह स्वीकृति 14वें वित्त आयोग की मद से कराये जाने का निर्देष लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी को दिया है। पिछले दिनों सुभाष नगर भोलाखेडा और गोपाल नगर में जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने लखनऊ मण्डलायुक्त से नाला निर्माण कराये जाने की मांग की थी जिस पर उन्होंने तत्काल आष्वासन दिया और उसके बाद 14वें वित्त आयोग से नाला निर्माण कराये जाने की औपचारिक रूप से स्वीकृति प्रदान कर दी है।
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि चित्रगुप्तनगर वार्ड के इन मुहल्लों में जलभराव के कारण बरसात में लोगों के घरो में पानी भरा रहता है तथा बगैर बरसात के भी सड़कों पर गंदे पानी का भराव बना हुआ है जिससे यहां के नागरिकों और स्कूली बच्चों को भारी परेषानी का सामना करना पड रहा है। इस सम्बन्ध में काफी दिनों से चल रहे संघर्ष के बाद मण्डलायुक्त लखनऊ ने गम्भीरता से लेते हुये इसकों तत्काल निराकरण कराने के निर्देष दिये हैं। उक्त नाले के निर्माण से यहां के लगभग 10 हजार आबादी के लोग लाभान्वित होगे।
Facebook Comments