नोएडा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष बने सर्फाबाद गांव निवासी महेंद्र यादव
Date posted: 26 August 2021

नोएडा: आगामी विधानसभा चुनावों को को देखते हुए समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने संगठन को जमीनी स्तर पर चुस्त दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया है।बताते चले कि कुछ समय पूर्व सपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव को पद मुक्त कर दिया था।उसके बाद आज नोएडा ग्रामीण के अध्यक्ष रेशपाल अवाना को पद मुक्त कर दिया है।
उनके स्थान पर सर्फाबाद गांव निवासी महेंद्र यादव को नोएडा ग्रामीण की जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी है।महेन्द्र यादव पूर्व में भी समाजवादी युवाजन सभा के प्रदेश सचिव सहित विभन्न पदों का दायित्व निर्वाह कर चुके है।आपको बताते चले कि जिला पंचायत चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर शीर्ष नेतृत्व में कई जिलों के जिला अध्यक्षों को उनके पद से हटा दिया था।इसी सूची में गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव का भी नाम था।पूर्व जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव के समर्थकों को उम्मीद थी कि प्रदेश नेतृत्व उन्हें एक बार फिर जिलाध्यक्ष की बागडोर सौंप सकता है।
लेकिन उनकी उम्मीदो को तोड़ते हुये हाल ही में प्रदेश नेतृत्व ने इंद्र प्रधान को समाजवादी के जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंप दी।गुर्जर बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले नवनियुक्त इंद्र प्रधान की ताजपोशी से ही कयास लगाये जा रहे थे कि नोएडा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष रेशपाल अवाना पर गाज गिर सकती है।
सूत्रों की माने तो पार्टी के पूर्व प्रत्याशी और रेशपाल अवाना के बीच में काफी मतभेद चल रहे थे।और तो और संगठन की बैठकों में हुए वाद विवाद की शिकायत स्थानीय नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व से भी की थी।पार्टी सूत्रों का कहना है कि जनपद में जातीय समीकरण साधने एवं मजदूर संगठन को मजबूत बनाने के लिए पिछले काफी समय से नेतृत्व मंथन कर रहा था सपा नेतृत्व ने इस बार भाजपा की तर्ज पर संगठन का गठन कर मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ने का निर्णय किया है।
Facebook Comments