राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ताखा-इटावा के भवन निर्माण हेतु 2 करोड़ स्वीकृति
Date posted: 20 November 2018
लखनऊ: 20 नवम्बर, उ0प्र0 सरकार ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ताखा, इटावा के भवन निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में 2 करोड़ रुपये की धनराशि को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विभाग द्वारा जारी शासनादेश में कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया है कि कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति अवश्य प्राप्त कर ले। कार्य की विशिष्टिया, मानक व गुणवत्ता सुनिश्चित करने का दायित्व निदेशालय का होगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कार्य निर्धारित समय सीमा अवधि मे ही पूर्ण कर लिया जाये।
Facebook Comments