लेबर कोड व कृषि कानूनों को लेकर 8 जनवरी को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
Date posted: 4 January 2021
नोएडा: केन्द्र सरकार द्वारा मजदूर विरोधी श्रम कानूनों को बदलकर 4 श्रम कोड में नए कानून बनाने एवं कारपोरेट जगत को फायदा पहुॅचाने के उद्वेदय से बनाए गए नए तीन कृषि कानूनों को समाप्त करने की मांग पर तथा मजूदरों -किसानों के ज्वलन्त मुद्दों पर सीटू संगठन के देशब्यापी अभियान के तहत सीटू जिला कमेटी गौतमबुद्धनगर कमेटी ने दिनांक 08.01.2021 को दोपहर 2 बजे जिलाधिकारी कार्यालय सुरजपुर ग्रेटर नोएडा कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा।
उक्त के लिए श्रमिक उद्योग विहार अनमोल विस्कुट कम्पनी के पास से इक्कठा होकर जलूस के माध्यम से डी.एम. कार्यालय पर पहुॅचेगें। उक्त का निर्णय सोमवार 4 जनवरी 2021 को सीटू जिला कार्यालय 8 नोएडा पर हुई सीटू जिला सचिव मंडल की बैठक में लिया गया तथा उक्त प्रदर्शन की तैयारी के लिए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं और किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे जोर शोर से प्रदर्शन की तैयारी करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों/ साथियों को साथ लेकर प्रदर्शन में पहुंचे।
Facebook Comments