शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए नारी चौपाल का आयोजन किया
Date posted: 8 March 2022
नोएडा: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संगठन द्वारा आयोजित आठ दिवसीय महिला जागरूकता सप्ताह के 7वें दिन गौतमबुद्धनगर के जारचा के जमशेदपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में महिला एवं बच्चियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए नारी चौपाल का आयोजन किया गया।नारी चौपाल आयी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए संस्था के संगठन सचिव रवि कुमार ने कहा कि बेटियां देश का सुखद भविष्य है इन्हें शिक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है।
जब तक बेटियां शिक्षित नहीं होंगी देश समाज उन्नति नहीं कर सकता।आज बेटियां शिक्षित होकर नये नए आयाम स्थापित कर परिवार-समाज और देश का नाम रौशन कर रही है। शिक्षक नीलम चौधरी ने क्षेत्र में बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए बालिका डिग्री कालेज की मांग उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई डिग्री कालेज ना होने के कारण बेटियां इंटर के बाद घर बैठने को मजबूर हो जाती हैं उन्होनें शासन प्रशासन से जारचा क्षेत्र में डिग्री कालेज खोले जाने की मांग की।नारी चौपाल में मीना देवी, गुड्डी चमन, सतीश मास्टर, आर के सागर और हरेंद्र आनन्द आदि ने महिलाओं से अपने विचार साझा किए।
Facebook Comments