सपा सरकार बनने पर कच्ची कॉलोनी व गांव का रुका हुआ विकास होगा पूरा: सुनील चौधरी

नोएडा:  नोएडा से विधानसभा के प्रत्याशी सुनील चौधरी ने बुधवार को सपा नोएडा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव की टीम के साथ कच्ची कॉलोनी में शामिल गढ़ी चौखंडी गांव, बेहलोलपुर गांव, चोटपुर गांव का दौरा किया और कच्ची कॉलोनी और गांव के विकास का मुद्दा उठाया। सपा सरकार बनने पर कच्ची कॉलोनी के विकास की बात कही।

सुनील चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में कच्ची कॉलोनी और गांव का विकास रुका हुआ है। सरकार आने पर कच्ची कॉलोनी और गांव के विकास का मुद्दा प्रमुख होगा। यहां के लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन, 300 यूनिट फ्री बिजली, रोड, पानी, बिजली सीवर का मुद्दा प्रमुख होगा। सुनील चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोगों से विकास का वादा किया था लेकिन 5 साल बाद भी विकास का वादा अधूरा है नोएडा अथॉरिटी शहर और गांव के विकास में अंतर करती है। ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। बिजली पानी सड़क के लिए अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन हर बार सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिला है। इसलिए यहां की जनता ने अबकी बार परिवर्तन का मन बना लिया है। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति विकास चाहता है और सपा सरकार आने पर ग्रामीण क्षेत्र में रुके हुए विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। हर घर को फ्री कनेक्शन मिलेगा। 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी हर घर तक पानी सड़क पहुंचाई जाएगी। गांव के लोगों को रोजगार दिया जाएगा। मूलभूत सुविधाओं की मांग करने पर किसानों को जेल भेजा जाता है। प्रदर्शन करने पर उन्हें नजरबंद कर दिया जाता है। ग्रामीण इन सभी बातों को भूले नहीं है आने वाले दिनों में जब वोटिंग होगी तो ग्रामीण इसका जवाब देने का काम करेंगे। सपा महानगर के अध्यक्ष दीपक विग की टीम के नेतृत्व में सेक्टर-12 और सेक्टर-50 आरडब्ल्यू के साथ बैठक की। आरडब्ल्यूए की ओर से समर्थन देने की बात कही गई। सुनील चौधरी ने कहा किस सेक्टर में कई समस्याएं हैं नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी आरडब्ल्यूए के अधिकारियों की बात तक नहीं सुनते जनप्रतिनिधि सिर्फ हवा हवाई दावे करते हैं पार्कों की हालत दयनीय है। सड़कें टूटी फूटी पड़ी है। यहां के जनप्रतिनिधियों से इनका लेना देना कुछ नहीं है। सपा सरकार बनने पर आरडब्ल्यूए की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाएगा। सपा प्रवक्ता गौरव कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुनील चौधरी सपा ग्रामीण टीम के साथ सर्फाबाद और पृथला गांव में लोगों से जन संपर्क करने के साथी सपा के लिए वोट मांगेंगे। वहीं सेक्टर-11, 12 और सेक्टर-27 का दौरा सपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में करेंगे।

Facebook Comments