स्वाती सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का किया निरीक्षण

लखनऊ:  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 09 करोड़ किसान परिवारों के खातों में 18 हजार करोड़ रूपये की सम्मान राशि का हस्तांतरण और किसान भाई-बहनों से वीडियो काफ्रेंसिंग द्वारा बातचीत के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद सीतापुर के सभी 19 विकास खण्डों, मंडी समितियों आदि स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। जनपद सीतापुर  की प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में आये कृषकों ने भी स्टालों पर जाकर विभिन्न विषयों पर जानकारियां प्राप्त की एवं योजनाओं से लाभान्वित हुये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये  प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी को नमन व स्मरण करते हुये कहा कि  सरकार बनने के साथ-साथ मा0 प्रधानमंत्री जी ने किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में लगातार प्रयास किये हैं और अनेकों योजनाओं जैसे साॅयल हैल्थ कार्ड, फसल बीमा योजना, ई-नाम मण्डी योजना आदि के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि ई-नाम (नेशनल एग्रीकल्चर मार्केटिंग) के माध्यम से देश की सभी मण्डियां इलेक्ट्रानिक माध्यम से जुड़ी होती हैं जिससे किसानों को अपना उत्पाद विक्रय करने में सुविधा हो। इस प्रकार की महत्वांकाक्षी योजनाएं मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा ही चलायी गयी है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 ऐसा पहला राज्य था जिसमें सर्वप्रथम वर्ष 2017 के अन्त में ही प्रदेश की 100 मण्डियों को ई-नाम से जोड़ दिया गया था। उस समय देश के अनेक राज्यों की इतनी अधिक संख्या में मण्डियां नहीं जुड़ पायी थीं। यह हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयासों का ही परिणाम था। अब और भी मण्डियां ई-नाम से जुड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर लघु एवं सीमान्त कृषकों का ऋण मोचन किया जायेगा। इसके क्रम में प्रदेश में बड़ी संख्या में कृषकों का ऋण मोचन किया गया। जनपद सीतापुर के 1 लाख 44 हजार किसानों का ऋण मोचन किया गया।  इसके अतिरिक्त जनपद सीतापुर में 6 लाख 97 हजार कृषकों को साॅयल हैल्थ कार्ड वितरित किये गये। सरकार के प्रयासों से प्रदेश के सभी जनपदों में जीरो बजट खेती का वर्कशाॅप भी कराया गया है जिससे किसानों को कम लागत में अधिक आय अर्जित हो सके। गन्ना किसानों का लम्बित भुगतान भी कराया गया।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं  मुख्यमंत्री जी के महिला सशक्तीकरण की दिशा में किये गये प्रयासों का परिणाम हैं कि कृषि कार्यों में भी महिलाएं आगे बढ़कर कार्य कर रही हैं और कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं इसका प्रमाण हैं।

Facebook Comments