Date posted: 22nd May 2022
नोएडा: दो दिवसीय दौरे पर नोएडा पहुंचे प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्राधिकरण की तीस करोड़ की परियोजनाओं को लोकार्पण भी किया। इनमें 14.6 करोड़ की लागत से एक्सप्रेसवे के समानांतर सेक्टर-132 जेनेसिस रोटरी से पंचशील अंडरपास तक आरसीसी मुख्य नाले का निर्माण, 5.85 करोड़ से सेक्टर-91 वेटलैंड, 6.52 करोड़ से एक्सप्रेसवे पर दो एफओबी,