Date posted: 25th March 2022
नोएडा: श्रमजीवी विकास संगठन के बैनर तले सेक्टर 65 बहलोलपुर में संचालित अपना पाठशाला के बच्चों के साथ शहीदे- ए – आजम भगत सिह, सुखदेव, राजगुरु के 91 वे शहादत दिवस मनाया गया।जिसमे बस्ती के कूड़ा बीनने वाले एवं आस पास के सैकड़ो बच्चो ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम के शुरुवात जनगीत एवं शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया