शपथ लेने के बाद जोगिन्दर सिंह अवाना ने प्रदेश के किसानों,गरीबों के हित में आवाज उठाने की प्रतिबद्धता जताई
Date posted: 16 January 2019
नोएडा के लाल जोगिन्दर सिह अवाना ने आज जयपुर मे विधानसभा अघ्यक्ष मा० गुलाब चंद कटारिया के समक्ष ली विधानसभा की शपथ। राजस्थानी पगड़ी मे प्रसन्न मुद्रा मे दिखे अवाना। सदन मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद। पत्नी बिर्जेश अवाना, बेटी शालिनी व बेटा हिमांशु भी रहे वीवीआईपी गैलरी विघानसभा जयपुर मे। नदबई के लोगों को चंबल का पानी और दिन में बिजली दिलाना प्राथमिकता होगी। नोएडा 15 जनवरी 2019! विधानसभा सत्र के पहले दिन मंगलवार को विधायकों को शपथ दिलायी गई है। नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना बसपा के अन्य विधायकों के साथ पहुंचे। जहां पर बारी- बारी से विधायकों को शपथ दिलायी गई। नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। आज का दिन है बहुत महत्वपूर्ण बसपा सुप्रीमो मायावती जन्म दिन शपथ लेने के बाद जोगिन्दर सिंह अवाना ने प्रदेश के किसानों, गरीबों के हित में आवाज उठाने की प्रतिबद्धता जताई। जोगिन्दर सिंह अवाना ने कहा कि बसपा प्रदेश में किसानों, गरीबों, दलित, वंचित के हितों की आवाज को प्रमुखता से उठाएगी। लोगों को उनका हक दिलाने का बसपा कार्य करेगी। बसपा सुप्रीमों बहन मायावती के सिद्धांतों पर विधायक चलेंगे। उन्होंने कहा कि नदबई के विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए नदबई के विकास का मुद्दा लगातार विधानसभा में उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदबई के लोगों को चंबल का पानी दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। हर हाल में लोगों को चंबल का पानी दिलाया जाएगा। इसके अलावा कस्बे की सड़कें-सीवर को दुरूस्त करावाया जाएगा। बिजली आपूर्ति को लेकर कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। किसानों को पूरे दिन बिजली दिलायी जाएगी। ताकि सर्दियों में फसलों की सिंचाई में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इसके अलावा सर्दियों के लिए दिन वाली लाइटें लगवायी जाएंगी। कस्बे को आवारा पशु मुक्त करवाया जाएगा।
Facebook Comments