इकाना स्टेडियम अब‘‘भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’’के नाम से जाना जायेगा
Date posted: 5 November 2018

लखनऊः 5 नवम्बर, उत्तर प्रदेश सरकार ने गोमती नगर विस्तार स्थित इकाना अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण ‘‘भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’’ किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन, श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण, इकाना स्पोट्र्ससिटी प्रा0लि0 एवं जी0सी0 कन्स्ट्रक्शन एवं डेवलपमेन्ट इण्टस्ट्रीज प्रा0लि0 के मध्य हुये एग्रीमेंट में दी गयी व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में यह निर्णय लिया गया है।
Facebook Comments