एशियन एजुकेशन ग्रुप पहुंचे अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा
Date posted: 1 November 2018

अर्जुन कपूर मेरे दिल के बहुत करीब है क्योकि वो जो भी करता है दिल से करता है यह कहना था संदीप मारवाह का, क्योकि युवा दिलो की धड़कन अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा अपनी नई फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की प्रमोशन से फ्री हुए और सीधा पहुंचे मारवाह स्टूडियो, जहाँ उन्होंने कुछ समय छात्रों के साथ बिताया। इस अवसर पर एशियन एजुकेशन ग्रुप के सीईओ अक्षय मारवाह और फिल्म निर्देशक राघव मारवाह भी वहां मौजूद रहे।
Facebook Comments