काले धन पर सर्जिकल स्ट्राइक थी नोटबंदी, आर्थिक व्यवस्था हुई पारदर्शी: राजीव रंजन
Date posted: 8 November 2018

पटना, नवंबर 8, 2018: नोटबंदी को काले धन पर सरकार का सर्जिकल स्ट्राइक बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने नोटबंदी की बरसी पर, सरकार के इस कदम से देश को हुए फायदों को गिनाया. उन्होंने कहा “ भ्रष्टाचार के खिलाफ आज से दो साल पहले प्रधानमन्त्री जी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 500 व 1000 रु के नोटों को बंद करने का फैसला किया था, जिसमे काफी सकारात्मक परिणाम आज देखने को मिल रहे हैं. नोटबंदी कालेधन पर,आज तक का सबसे घातक स्ट्राइक था, जिसने देश की अर्थव्यवस्था को घुन की तरह खा रहे, जाली नोटों के कारोबार को पूरी तरह से बंद कर दिया. कालेधन और जाली नोटों से चलने वाले उग्रवादी और आतंकवादी संगठनों की कमर टूट गई. इसके अलावा नोटबंदी ने काले धन के खेल में लिप्त देश की तकरीबन तीन लाख फर्जी कंपनियों को बेनकाब कर दिया. इन कंपनियों का पता चलते ही सरकार ने इन्हें खत्म कर दिया और कंपनियों के निदेशकों को आजीवन ब्लैकलिस्ट कर दिया, इसके अलावा आज लाखों कंपनियां जांच के घेरे में है. नोटबंदी के कारण आज देश में टैक्स देने वालों की संख्या पूर्व की सरकार की तुलना में दोगुने से भी अधिक हो चुकी है. आज देश में तकरीबन 7 करोड़ से अधिक लोग टैक्स दे रहे हैं, जबकि पिछली सरकार के दौरान यह संख्या 2.5 से 3 करोड़ के आस-पास थी. हकीकत में नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को और पारदर्शी बनाने में अहम भूमिका निभाई है.”
श्री रंजन ने आगे कहा “ नोटबंदी से पहले काले धन के खिलाडियों को लगता था कि उनका कोई कुछ बिगाड़ नही सकता, लेकिन सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से उनकी बोलती बंद हो गयी. और कोई चारा सामने न देख उन्होंने सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया जिसमे कुछ राजनीतिक दल भी उनका समर्थन करते नजर आए. इन्होने जनता को भड़काने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उनके खेल को समझा और पूरी ताकत से इस मसले पर सरकार के साथ खड़े नजर आए. हकीकत में नोटबंदी की सफलता में सबसे बड़ा योगदान आम जनता के इसी समर्थन का है.”
Facebook Comments