डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय 2नवम्बर को सुबह11बजे चंदौली में रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे
Date posted: 1 November 2018

लखनऊ 01 नवम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय 2 नवम्बर को सुबह 11 बजे चंदौली पाॅलीटेक्निक, चंदौली में रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे। डा0 पाण्डेय दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित करेंगे, राष्ट्रीय अजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को डेमी चैक का वितरण करेंगे। डा0 पाण्डेय विद्यालय के छात्रों को सोलर स्टडी लाईट का भी वितरण करेंगे। सांसद निधि से स्थापित सोलर हाई मास्ट का लोकार्पण करेंगे। आसरा योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपेंगे। रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। डा0 पाण्डेय दोपहर 02 बजे रेलवे क्रासिंग मटकुट्टा के पास चंदौली में डीएफसीसीआई के कार्यक्रम में रहेंगे।
Facebook Comments