दीपावली के त्यौहार पर जय प्रताप सिंह व डा0 महेन्द्र सिंह ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी
Date posted: 7 November 2018

लखनऊ: 06 नवम्बर, उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध मंत्री श्री जय प्रताप सिंह एवं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने दीपावली के त्यौहार पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
एक बधाई संदेश में मंत्रिमण्डल के इन दोनों सदस्यों ने कहा है कि अंधकार पर प्रकाश एवं असत्य पर सत्य की जीत का यह पर्व हमारी समृद्ध परम्परा एवं गौरवशाली इतिहास का प्रतिनिधित्व करते हैं। मंत्रिगणों ने इस पावन पर्व को आपसी सौहार्द एवं सदभाव के साथ मनाने की अपील करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक करने पर भी जोर दिया है।
Facebook Comments