नई दिल्ली- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान
Date posted: 26 March 2020

नई दिल्ली- कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। इस दौरान आम लोगों और खासकर गरीबों को परेशानी न होए इसके लिए सरकार ने बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को तीन दिन में दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले कामगारों और गरीबों के लिए एक पैकेज तैयार है। यह पैकेज 1ण्70 लाख करोड़ रुपए का है। हमारी कोशिश रहेगी कि गांवों और शहरों में रहने वाला कोई भी गरीब भूखा न सोए। इसके तहत गरीबों को हर महीने 10 किलो का मुफ्त अनाज दिया जाएगा। किसानों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। महिलाओंए बुजुर्गों और कर्मचारियों के लिए भी ऐलान किए गए हैं।
सरकार की प्रमुख घोषणाएं-
1- गरीबों को मुफ्त अनाज
2- हेल्थ वर्कर्स को मेडिकल इंश्योरेंस कवर
3- किसानोंए महिलाओं के खातों में सीधा पैसा
4- ईपीएफ में पूरा योगदान सरकार देगी 75ः फंड निकाल सकेंगे
5- महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर
6- महिला सहायता समूहों को ज्यादा कर्ज
7- कंस्ट्रक्शन सेक्टर निर्माण क्षेत्र से जुड़े 3.5 करोड़ रजिस्टर्ड वर्कर जो लॉकडाउन की वजह से आर्थिक दिक्कतें झेल रहे हैं उन्हें मदद दी जाएगी।
Facebook Comments