निस्वार्थ भावना से समाजसेवा तथा जरूरतमंदों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है-डॉ. महेश शर्मा
Date posted: 5 November 2018
श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास व श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट नॉएडा ने सेक्टर 39 के सामुदायिक केंद्र में एक परिवार सारा घर परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया व राजन श्रीवास्तव ने प्रतिभाशाली छात्रों को एमजी भटनागर एवार्ड 2018 प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: राज्यसभा सदस्य तथा कायस्थ शिरोमणि एवं श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर के अध्यक्ष आर.के. सिन्हा ने विधिवत किया। इस दौरान नॉएडा लोक मंच के अध्यक्ष महेश सक्सेना, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष आर एन सहाय, अतुल नागपाल, ज्योति सक्सेना, संजय श्रीवास्तव समेत कई पदाधिकारी समेत कायस्थ परिवार के सैकड़ों लोग मौजूद थे।
निस्वार्थ भावना से समाजसेवा तथा जरूरतमंदों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। इस दिशा में श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट तथा श्री नारायण सांस्कृतिक चेतना न्यास के प्रयास सराहनीय है। यह बात कहीं सांसद तथा केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने। वे सेक्टर- 39 सामुदायिक केंद्र में एक परिवार सारा घर परिवार कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्रों को एमजी भटनागर एवार्ड 2018 प्रदान करने के बाद संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राजन कुमार ने डॉ0 महेश शर्मा द्वारा10वीं, 12वीं, एमबीबीएस, बीटेक आदि परीक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्रों को मोमेंटो, तथा नकदराशि प्रदान कर सम्मानित किया। डॉ0 महेश शर्मा ने राजन श्रीवास्त तथा उनकी टीम की प्रशंसा की। कार्यक्रम में बच्चों, वयस्क तथा वरिष्ठ नागरिकों ने सुईधागा, म्युजिकल चेयर, लेमन स्पून रेस, बैगजम्पिंग,तंबोला,खो-खो प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजित प्रतिभागियों को ईनाम वितरित किया गया। प्रात: से सायं 7.30 बजे तक चले कार्यक्रम में गायन तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुऐ। कार्यक्रम में तक़रीबन 50 विद्यार्थियों को सम्मानित व पुरुस्कृत किया गया|
Facebook Comments