भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में ट्रष्ट समन्वय विभाग की बैठक सम्पन्न
Date posted: 1 November 2018

लखनऊ 01 नवम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के माधव सभागार में आज ट्रष्ट समन्वय विभाग की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न जिलों के संयोजक व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक डा. वीरेन्द्र सिंह ने की। संचालन प्रवीण गर्ग महानगर संयोजक ने किया। बैठक मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी श्री अशोक तिवारी जी ने सम्बोधित किया और पार्टी की अग्रिम योजनाओं को सुव्यवस्थित और सुचारू रूप से चलाने हेतु विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठों, विभागों और प्रकल्पों का गठन किया गया है। जिससे कि एक ट्रस्ट समन्वय विभाग भी है। जिसके अंतर्गत पार्टी से संबधित विभिन्न न्यासों का विधिवत संचालन, हिसाब-किताब प्रशासनिक विषयों को सही व्यवस्था व निरन्तर निगरानी करते हुए निश्चित उद्देश्यों को नियम कानून के तहत पूर्ण करना होगा अन्य उपस्थित वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रदेश सहसंयोजक में रवि तिवारी, संजीव पाठक भी उपस्थित रहे।
Facebook Comments