मोदीराज में देश पर माँलक्ष्मी की बरस रही है कृपा,देश की आर्थिक उन्नति में हो रही बढ़ोतरी:राजीव रंजन
Date posted: 7 November 2018

पटना, नवंबर 6, 2018: समस्त राज्यवासियों को दिवाली की बधाई देते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने कहा “ प्रधानमन्त्री जी की कुशल आर्थिक नीतियों और सबल नेतृत्व में आज भारत की आर्थिक समृद्धि और उन्नति में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दुसरे शब्दों में कहें तो एक बार फिर से माँ लक्ष्मी की कृपा देश पर बरसने लगी है. यह अनायास नही है कि यूपीए के दौर में खिसकने वाली भारत की अर्थव्यवस्था, मोदी सरकार के विगत चार वर्षों में दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन चुकी है, बल्कि इसके पीछे प्रधानमन्त्री जी की नीतियां और उनका अथक परिश्रम छिपा है. तेजी से बढ़ रहे भारत की प्रशंसा आज दुनिया की हर विख्यात एजेंसी कर रही है. अभी हाल ही में आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने साफ़ कहा कि मोदी सरकार के विभिन्न सुधारों के परिणामस्वरूप भारत शीर्ष 3 सबसे तेजी से विकास करने वाले देशों में से एक है और इस स्थिति में आगे भी बना रहेगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जीएसटी के रूप में दृढ़, निर्णायक और साहसिक निर्णय लिया है और आने वाले समय में इसके लाभ दिखने शुरू हो जाएंगे. विश्व बैंक ने कहा कि भारत की विकास दर चालू वित्त वर्ष के अंत तक 7.3 प्रतिशत के आंकड़े को छू सकती है और अगले दो साल में 7.5 प्रतिशत की विकास दर तक पहुंच सकती है.”
श्री रंजन ने आगे कहा “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की समृद्धि भी लगातार मजबूत हो रही है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार आठ जून को समाप्त सप्ताह में 87.95 करोड़ डॉलर बढ़कर 413 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, 08 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 87.54 करोड़ डॉलर बढ़कर 388.39 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान स्वर्ण भंडार 21.19 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। विदेशी मुद्रा भंडार ने आठ सितंबर 2017 को पहली बार 400 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था. जबकि यूपीए शासन काल के दौरान 2014 में विदेशी मुद्रा भंडार 311 अरब के करीब था.”
Facebook Comments