राजधानी पटना में कैलाशपति मिश्रा की प्रतिमा लगनी चाहिए-पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.सीपी ठाकुर

पटना। 03/11/2018,बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. सीपी ठाकुर ने आज कैलाशपति मिश्र की श्रद्धांजलि सभा में बड़ी मांग कर डाली। सीपी ठाकुर ने मंच से मांग किया की *राजधानी पटना में कैलाशपति मिश्रा की प्रतिमा* लगनी चाहिए। यह पूरे बिहार बीजेपी की तरफ से मांग है। सीपी ठाकुर ने कहा कि अगर बिहार में बीजेपी आज इस मुकाम पर है तो इसमें कैलाश जी का सबसे बड़ा योगदान है। उन्होनें बीजेपी के लिए बहुत कुछ किया है।
सीपी ठाकुर ने कहा कि ऐसे में हमारा फर्ज बनता है की पटना में एक प्रतिमा लगाकर उनको हमेशा याद करें। दरअसल आज पटना के रविन्द्र भवन में पार्टी की तरफ से कैलाशपति मिश्रा की 6वीं श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में बिहार बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
सीपी ठाकुर ने कहा की आज बिहार में बीजेपी सरकार में है। ऐसे में कैलाश जी की एक प्रतिमा तो लगनी ही चाहिए। प्रतिमा किस जगह पर लगे यह तय हो जाएगा लेकिन डिप्टी सीएम इसमें पहल करें। सीपी ठाकुर के मांग के बाद अन्य वरीय नेताओं ने भी प्रतिमा लगाने की सरकार से आग्रह किया।

Facebook Comments