विपक्ष के सर्वे में भी मोदी सबसे लोकप्रिय नेता,प्रधानमन्त्री के तौर पर लोगों की पहली पसंद:राजीव रंजन
Date posted: 5 November 2018
पटना, नवंबर 5, 2018: विपक्ष द्वारा कराए गए एक सर्वे में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के सबसे लोकप्रिय होने की बात बताते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक श्री राजीव रंजन ने इस विपक्ष की आँखे खुल जाने की बात कही. उन्होंने कहा “ हाल के दिनों में किसी भी मीडिया चैनल द्वारा किए गए सर्वे को देखें तो साफ़ पता चलता है कि देश भर में मोदी लहर जस की तस कायम है. इन सभी सर्वे के अनुसार देश में अगर आज चुनाव हो तो फिर से मोदी राज का आना तय है. अब विपक्ष द्वारा कराए गए आकलनों में भी यही बात उभर के आ रही है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने एक सर्वे कराया है, जिसमे प्रधानमंत्री मोदी जी को देश का सबसे लोकप्रिय नेता बताया गया है. विपक्ष के इस सर्वे में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी 49 प्रतिशत लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. मीडिया के अनुसार इस सर्वे में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की तीन सबसे सफल योजनाओं में स्वच्छ भारत योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना और उज्जवला योजना का नाम लिया है. विपक्ष के इस घरेलू सर्वे का भी मोदी जी के पक्ष में आना विपक्ष के लिए सीख है कि अगर उन्हें अपनी राजनीति बचानी है तो उन्हें वंशवाद छोड़ मोदी जी के कर्मवाद के रास्ते पर चलना ही होगा. इस सर्वे के नतीजे यह साफ़ बता रहे हैं कि जनता विपक्ष की झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति को पूरी तरह नकार चुकी है और अगर वह अभी भी इसपर कायम रहें तो भविष्य में इनका सूपड़ा साफ़ होने से कोई नही बचा सकता है.”
श्री रंजन ने आगे कहा “ एक अन्य ऑनलाइन सर्वे में 63 प्रतिशत से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी में अपना पूरा विश्वास जताया है. जबकि 50% मतदाताओं का कहना है कि मोदी के दूसरे कार्यकाल से देश को बेहतर भविष्य मिलेगा. न्यूज पोर्टल ‘डेली हंट’ और डाटा एनालिटिक कंपनी नेलसन इंडिया के ताजा सर्वे में 54 लाख लोगों का ऑनलाइन सर्वे किया गया है. इस सर्वे में लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति पिछले लोकसभा चुनाव से अधिक उत्साह दिखाया है. फर्स्ट पोस्ट के मुताबिक 63 प्रतिशत से अधिक लोगों ने पीएम मोदी के प्रति सन 2014 जैसा ही या उससे भी ज्यादा गहरा विश्वास व्यक्त किया है. सर्वे के अनुसार इन लोगों ने पिछले चार वर्षों में उनके नेतृत्व क्षमता पर संतोष प्रकट किया है. लोगों का यह विश्वास यह साफ़ बताता है कि आगामी चुनाव में भी भाजपा ही जीतेगी और मोदी जी ही फिर से प्रधानमन्त्री बनेंगे.”
Facebook Comments