12 नवम्बर को डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षान्त समारोह
Date posted: 7 November 2018

लखनऊ: 06 नवम्बर, डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का पंचम दीक्षान्त समारोह आगामी 12 नवम्बर को विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुल सचिव श्री अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष श्री राम नाईक करेंगे, जबकि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी दीक्षान्त उद्बोधन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं विश्वविद्यालय के सामान्य परिषद के अध्यक्ष, योगी आदित्यनाथ जी उपाधि प्राप्तकर्ताओं को आशिर्वचन देंगे। इस अवसर पर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर भी उपस्थित रहेंगे।
Facebook Comments