उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के नवीन कार्यालय भवन की आधारशिला रखी गई
Date posted: 4 November 2018
लखनऊ: 03 नवम्बर, मा0 न्यायमूर्ति श्री गोविन्द माथुर, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद/कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विधि तथा न्याय मंत्री श्री ब्रजेश पाठक के कर-कमलों द्वारा आज यहां गोमती नगर विस्तार में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की नवीन कार्यालय भवन की आधारशिला रखी गई। यह शिलान्यास कार्यक्रम मा0 न्यायमूर्ति श्री विक्रमनाथ, वरिष्ठ मा0 न्यायाधीश मा0 उच्च न्यायलय लखनऊ, खण्डपीठ लखनऊ तथा मा0 न्यायमूर्ति श्री शबीहुल हसनैन, न्यायाधीश मा0 न्यायाधीश मा0 उच्च न्यायलय लखनऊ, खण्डपीठ लखनऊ की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विधि एवं न्याय मंत्री ने कहा कि यह संस्था गरीबों एवं समाज के वंचित तबकों को निःशुल्क विधिक सेवायें प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर विधिक जागरूकता का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का अपना निजी भवन नहीं बना था, अब यह संस्था अपना भवन बनाने जा रही है।
इस शिलान्यास कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के महानिबन्धक मो0 फैज आलम खान, वरिष्ठ निबन्धक, श्री विकास कुंवर श्रीवास्तव, उच्च न्यायालय, खण्डपीठ, लखनऊ, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदसय सचिव, सुश्री जी0 श्रीदेवि, श्री वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव विधायी, श्री सुरेश कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य एवं श्री दिनेश कुमार सिंह द्वितीय, प्रमुख सचिव न्याय व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Facebook Comments