कैलाशपति मिश्र जी के सपनो को साकार कर रही है बिहार भाजपा: राजीव रंजन
Date posted: 3 November 2018
पटना, नवंबर 3, 2018: बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने कैलाशपति मिश्र जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने भाजपा द्वारा उनके सपनों को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत होने की बात कही. उन्होंने कहा “राजनीति को प्रायः उठापटक का क्षेत्र माना जाता है, लेकिन देश में कुछ बिरले नेता हुए, जिनकी नीतियों और सिद्धांतों को सबने हमेशा एकमत हो कर माना है. संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री कैलाशपति मिश्र उनमे से ही एक थे जिन्होंने अपने आदर्श आचरण से अपने समर्थकों को ही नहीं, बल्कि अपने घोर विरोधियों तक को प्रभावित किया. बिहार और झारखंड में उन्होंने जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की. यह तपस्वी और त्यागी स्वभाव के कैलाशपति मिश्र जी ही की देन है कि आज बिहार और झारखंड में भाजपा इस मुकाम पर है. हकीकत में कैलाशपति जी बिहार भाजपा के लिए दधीचि के समान थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन पार्टी के हित और विकास के लिए अर्पित कर दिया. उनके समय में सब ओर कांग्रेस और नेहरू जी का डंका बज रहा था, ऐसे विपरीत माहौल में श्री कैलाशपति मिश्र के परिश्रम से बिहार के हर जिले और तहसील तक जनसंघ का नाम और काम पहुंचा गया. यह उनकी मेहनत का ही प्रतिफल है कि आज बिहार और झारखंड दोनों जगह भाजपा सत्ता में है. श्री कैलाशपति मिश्र राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत एक निष्कंलक व्यक्तित्व वाले तपस्वी राजनीतिज्ञ थे. लगभग 50 वर्षीय राजनीतिक यात्रा में उन पर न कभी कोई आरोप लगा और न ही वे कभी किसी विवाद में फंसे. प्रखर विचारों और विशुद्ध आचरण वाले ऐसे मनीषी राजनेता को बिहार में भाजपा के कार्यकर्ता आज भी अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं.”
श्री रंजन ने आगे कहा “ आज केंद्र की नीतियों पर भी कैलाशपति जी की छाप स्पष्ट देखी जा सकती है. कैलाशपति जी ने हमेशा गरीब-गुरबों के विकास और अंत्योदय का जो सपना देखा था आज सरकार पूरी तरह उसे साकार करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ते हुए आज भाजपा महिलाओं, युवाओं, किसानों आदि के विकास पर प्रखर रूप से काम कर रही है और हमे पूर्ण विश्वास है कि हम उनके सपनो के अनुसार अपने राज्य और देश को बनाने में निश्चय ही कामयाब होंगे.”
Facebook Comments