Donald Trump के साथ हर समय क्यों साथ दिखे Elon Musk, ये है दोस्ती का सीक्रेट

इस दोस्ती के मायने क्या हैं ?

डोनाल्ड ट्रंप के लिए यह जीत जहां सत्ता में वापसी है वहीं एलन मस्क के लिए नया बिजनेस माॅडल खडा करने की है, इसलिए एलन मस्क चुनाव में खुलकर ट्रंप के समर्थन में आ गए थे ।

जुलाई में एलन मस्‍क ने ट्रंप को खुले मंच से समर्थन दिया तब से लेकर पूरे चुनाव में मस्क ने 11.8 करोड़ डॉलर (करीब 991 करोड़ रुपये) ट्रंप के चुनावी अभियान पर खर्च किए।

सबसे पहले डोनाल्‍ड ट्रंप के दोबारा राष्‍ट्रपति बनने से एलन मस्‍क की कंपनियों को रेगुलेशन के मोर्चे पर काफी फायदा होगा. कई कंपनियां श्रम कानून, पर्यावरण सुरक्षा जैसे मसलों को लेकर विवाद में फंसी हैं.

कॉरपोरेट टैक्‍स घटाया जा सकता है जिसका जिक्र पहले भी डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं पिछले कार्यकाल के दौरान भी 2017 में कॉरपोरेट टैक्‍स 35 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी कर दिया था. इसके अलावा अल्‍ट्रा हाई नेटवर्थ वाले खरबपतियों पर टैक्‍स की दर घटाने की बात कही है.

ट्रंप पहले भी मस्‍क जैसे खरबपतियों पर टैक्‍स की दर 39.6 फीसदी से घटाकर 37 फीसदी कर दिया था. मस्‍क के टैक्‍स की दर घटाने से अमीरों को सीधे तौर पर 41 फीसदी का फायदा होगा.

ट्रंप के व्‍हाइट हाउस पहुंचने के बाद एलन मस्‍क की स्‍पेस कंपनी स्‍पेसएक्‍स को सरकारी ठेके मिलने शुरू हो सकते हैं. इससे हर साल मस्‍क को अरबों डॉलर का ठेका मिल जाएगा.

अमेरिकी रक्षा विभाग और नासा के ठेकों को आगे बढ़ाने काम मस्‍क के जिम्‍मे होगा. बोइंग स्‍टारलाइन के साथ मौजूदा मुद्दों की वजह से मस्‍क की कंपनी को ही इसका फायदा मिलेगा.

 

#uselection #donaldtrump #elonmusk #friendship Visit for Latest News : https://www.newscircle.in

Facebook Comments